जिला उद्योग समिति की बैठक आयोजित

देहरादून।  जिलाधिकारी एस.एए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में जिला उद्योग समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में आवासीय भूखण्ड निर्मित करके विक्रय किये जाने का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी , जिला उद्योग, साडा व सीडा के अधिकारियों को संयुक्त समिति गठित कर औद्योगिक क्षेत्र में डिमार्केशन करते हुए सीडा और साडा के क्षेत्र की स्पष्ट पहचान करने और अनाधिकृत आवासीय और अन्य निर्माण कार्यों को तत्काल रोकने के निर्देश दिये। उन्होने सीडा के अधिकरियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध मैप और एन.ओ.सी को निरस्त करें तथा विभिन्न प्रकार के एनओसी और कार्यों में तेजी लायें। उन्होने श्रम विभाग को मजदूरों के चिकित्सा से सम्बन्धित आकस्मिक मामलों में औपचारिकताओं से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा देने और मजदूरों के क्लेम तथा अन्य प्रकार की औपचारिकताओं के लिए औद्योगिक क्षेत्र के पास ही व्यवस्था करने और पूरे समय चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य नगर अधि0 जिला पंचायत को निर्देश दिये कि जिला पंचायतों से सम्बन्धित टैक्स के विभिन्न तथ्यों की उलझनों और नगर निगम के बाहर कूड़ा निपटान के लिए जिला पंचायत की बैठक में इन मुद्दों का समाधान करवायें।
उन्होने कहा कि आईएसबीटी में सहानपुर रोड की तरफ से आने वाले ऐसे वाहन जो अव्यवस्थ्ति एवं अनाधिकृत तरीके से आईएसबीटी चैराहे पर खड़े रहकर यातायात में व्यवधान डालते हैं उनके लिए स्टैण्ड चयन हेतु यातायात पुलिस, एन.एच और आरटीओ मिलकर संयुक्त निरीक्षण करते हुए समाधान निकाले।
उन्होने लीड बैंक अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र में लगाये गये एटीएम में पर्याप्त धनराशि 24 घण्टे बनाये रखने, पुलिस व नगर निगम को महन्त इन्दिरेश अस्पताल के साथ ही सभी मुख्य चैराहों पर यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने और पिटकुल के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने को निर्देशित किया।
उन्होने निर्देश दिये कि जिसके क्षेत्र में जो भी कार्य होता है उसमें किसी प्रकार की शिकायत न आने पाये साथ ही विभागीय कार्यों में तेजी से कार्य करें, जिससे उपभोक्ता और आवेदनकर्ता का अनावश्यक समय नष्ट ना हों। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक शिखर सक्सेना, उद्योग मित्र से आंचल गुप्ता, राजीव गोयल, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *