जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारियों की बैठक

रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष समपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा जनपद के सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो मे आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जनपद की सीमाओं पर पैनी नजर रखते हुए सतर्कता के साथ आने-जाने वाले वाहनो की नियमित चैंकिग करे। उन्होने कहा जिन मतदान केन्द्रो को वनरेवल व क्रिटीकल श्रेणी मे रखा जा रहा है, उनके कारण भी स्पष्ट किये जाए ताकि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट आख्यां प्रेषित की जा सके। जिलाधिकारी ने एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को लोकसभा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए व शीघ्र संवाद कायम करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रो मे विडियो निगरानी टीम व स्थैतिक निगरानी टीम कार्यो पर लगाई गई है। एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण करे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने बैठक मे निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा की दृष्टि से सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी गुण्डा तत्वो पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करे।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी देवेन्द्र पिंचा, प्रमोद कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी सहित सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *