जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्वक, निर्विघ्न एवं निष्पक्षता से सम्पादित कराने को लेकर रिटर्निंग अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया।
रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करते हुए निर्वाचन कार्यों का सफल सम्पादन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त बीयू, सीयू तथा वीवीपैट दी जायेगी, ताकि उनके क्षेत्र के किसी मतदान स्थल पर मशीन की खराबी होने पर तुरन्त दुसरी मशीन लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सैक्टर अधिकारी मतदान दिवस पर अपने से सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क बनाते हुए प्रत्येक 2 घण्टे में हुए मतदान की रिपोर्ट/सूचना भी निर्वाचन कन्ट्रोलरूम को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने आपसी सम्बन्ध बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जानी है, जिसके लिए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी कर लें।
उन्होंने निर्वाचन कार्याें हेतु नियुक्त सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने जोन एवं सेक्टर का एक बार मतदान दिवस से पूर्व निरीक्षण करते हुए प्रत्येक मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाएं यथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु रैम्प व व्हीलचैयर, शौचालय, विद्युत, पानी की व्यवस्था को जांच लिया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर दिव्यांग मतदताओं को सहयोग के लिए युवक/महिला मंगल दल के साथ ही एनसीसी, स्काउट गाइड का सहयोग भी किया जायेगा। उन्होंने ईसीआई के इंजीनियरों से वीपीपैट और ईवीएम की भी जानकारी प्राप्त की तथा उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और खराब मशीनों को संग्रहित किये जाने को भी कहा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, सहायक प्रशिक्षक एम जफर खान एवं प्रवीण गोस्वामी ने बीयू, सीयू तथा वीवीपैट के संचालन की विस्तार से जानकारी दृश्य एवं श्रब्य के माध्यम से उपलब्ध कराई।
निर्वाचन कार्यो में सम्मिलित कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट का किया प्रयोग
01-टिहरी गढवाल एवं 05 हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन कार्यो में सम्मिलित कार्मिकों को फार्म-12 उपलब्ध कराते हुए पोस्टल बैलेट पत्र दिये, जिन्हे पुलिस, होमगार्ड व सिविल कार्मिकों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाये गये ड्राप बाक्स में डाला गया, जिसमें 01-टिहरी संसदीय क्षेत्र के 474 तथा 05-हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए 204. पोस्टल बैलेट कार्मिकों द्वारा डाले गये, जिनका संग्रहण कर प्रतिदिन कोषागार के डबल लाॅक में रखा जायेगा। इसके अलावा स्पोर्ट कालेज में ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया गया साथ ही ईवीएम में सीलिंग एवं सेटिंग का कार्य भी चलाया गया जो आगामी 2-3 दिनों तक चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *