रूद्रपुर। भावी एवं नये पात्र युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाने तथा मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने हेतु मतदाता साक्षरता क्लब के क्रियान्वयन/अनुश्रवण/समीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु जनपद स्तरीय जिला मतदाता साक्षरता समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि क्लम में मुख्य विकास अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला सूचना अधिकारी तथा राजकीय डिग्री काॅलेज रूद्रपुर के प्रोफेसर डाॅ.नरेश कुमार को सदस्य नामित किया गया है।