जिला योजना समितियों के निर्वाचन को अधिसूचना जारी

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला योजना समितियों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ अन्य जनपदों के लिए है। नामांकन प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू होगी और 10 को मतगणना के साथ ही पूरी हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिला योजना समितियों में बढ़े हुए सदस्यों का निर्वाचन होना है। सदस्य संख्या बढाने के लिए 1 मई 2018 को अधिसूचना जारी की गयी थी। इसके अनुसार अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 4, चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 3 सदस्य बढ़ाये गये थे। इसके साथ ही नैनीताल में 2, टिहरी में 3, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 4, पौड़ी में 2 व उत्तरकाशी में 4 सदस्य बढाये गये थे। जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में बढ़े हुए इन सदस्यों के पदों पर ही निर्वाचन होना है। नामांकन की तिथि 6 अगस्त घोषित की गयी है। आठ अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ को नाम वापसी की जा सकेगी और 10 अगस्त को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 10 अगस्त को अपराह्न साढ़े तीन बजे से मतगणना होगी। इस अवधि में निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों के स्थानान्तरण नहीं हो सकेंगे। साथ ही जिला पंचायत की कोई बैठक भी नहीं होगी। न ही किसी तरह की वित्तीय स्वीकृति व नई घोषणा की जा सकेगी। यदि संबंधित जनपदों में जिला योजना के संचालन के लिए किसी प्रकार की कार्यकारी समिति कार्यरत हो तो उसके द्वारा किसी ऐसे कार्य का संपादन नहीं किया जा सकेगा, जो उसके अधिकार क्षेत्र में आता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *