देहरादून। शहर में कुकरमुत्तों की तरह खुल रहे नशा मुक्ति केन्द्रों पर प्रशासन की नजर टेढी हो गई है। नशे की लत छुड़ाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में चल रहे केन्द्रों की प्रशासन एलआईयू से जांच कराने जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं।
शहर में जगह-जगह खुल रहे नशा मुक्ति केन्द्रों को देख प्रशासन अब इनके पंजीकरण की जांच कराने जा रहा है। जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण समिति की बैठक में डीएम ने इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित हो रहे नशामुक्ति केन्द्रों की एलआईयू के माध्यम से जांच कराई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि नशामुक्ति केन्द्र का पंजीकरण कराया गया है या नहीं। इसके साथ ही केन्द्र में आने वाले व्यक्तियों को नशे से मुक्त करने के लिए किन दवाओं का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी केन्द्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।