देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सार्वजनिक स्थान चांदमारी के पास जुआ खेलते सात जुआरियों को कैण्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैण्ट पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर रात गश्त के दौरान चांदमारी के पास पानी की टंकी के नीचे से सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अजय, विक्की गौतम निवासी प्रेम नगर, राजकुमार निवासी चांदमारी, दीपक निवासी चांदमारी, अनिल निवासी चांदमारी, लक्ष्मण थापा निवासी चांदमारी और रोहित कुमार निवासी चांदमारी बताए।
डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
हरिद्वार बाईपास निलाया हिल्स अपार्टमेंट के पास हुए एक सड़क हादसे में डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्र को दून अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार बीती शाम कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि हरिद्वार बाईपास रोड पर निलाया हील्स अपार्टमेंट के सामने एक डम्फर को ओवरटेक करते समय स्कूटी सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद स्कूटी सवार युवक को दून अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल राणा (21) पुत्र सतीश राणा निवासी सेक्टर 22 नोएडा उत्तर प्रदेश (हाल निवासी पेईंग गेस्ट हाउस राजा रोड देहरादून) के रूप में हुई। विशाल डीबीएस कालेज सेलाकुई में पढ़ता था। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया गया है।