देहरादून। अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने घोषित कर दिया है। यूपीसीएल और पिटकुल में अवर अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक) ट्रेड पद के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी।
पिछले साल पांच नवंबर को अवर अभियंता के कुल 252 पदों के लिए आयोग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में 8147 उम्मीदवार बैठे थे। इनमें से 158 उम्मीदवरों ने अपनी OMR शीट्स को पूर्ण रूप से नहीं भरा, जिस कारण उनका नतीजा नहीं निकाला गया। आयोग ने 252 पदों के सापेक्ष 249 सफल उम्मीदवारों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। दो पद दिव्यांग श्रेणी के सम्यक उपलब्ध न होने के कारण रिक्त रखे गए हैं, जबकि एक पद राज्य आंदोलनकारी अभ्यर्थी को चयनित किया गया। लेकिन न्यायालय में स्टे होने के कारण इस चयन को अभी स्थगित रखा गया है। बृहस्पतिवार को घोषित परीक्षा परिणाम को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
सफल उम्मीदवारोंं को पहुंचना होगा आयोग के दफ्तर
चयनित उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे छह से सात मार्च के दौरान आयोग में पहुंचकर अपने अभिलेख सत्यापित कराएंगे। उन्हें कहा गया है कि वे मूल विज्ञापन दी गई अनिवार्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मूल रूप में लेकर आयोग के दफ्तर में पहुंचेंगे।
यूपीसीएल को मिलेंगे 157 जेई
सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों में से 157 यूपीसीएल को मिलेंगे। 92 अवर अभियंता पिटकुल में ज्वाइन करेंगे।