देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा कार्ययोजना के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून मेडिकल कालेज में कैंसर यूनिट का संचालन टाटा ग्रुप द्वारा किया जाएगा। टाटा ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध में र्चचा के बाद यह निर्णय लिया गया है। टाटा ग्रुप द्वारा दून मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट के संचालन के लिए अपनी सहमति प्रदान की गयी है।