टिकट न मिला तो लड़ूंगा निर्दलीय चुनाव : गुड्डू

देहरादून। थराली विधानसभा के सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों, गुड्डू लाल का सादर पण्राम। भाइयो और बहनो में आपको आास्त करा देना चाहता हूं कि कुछ लोगों के द्वारा भ्रामकता फैलायी जा रही है कि गूड्डू लाल दिवंगत विधायक मगन लाल शाह की धर्मपत्नी मुन्नी देवी के समर्थन में भाजपा में शामिल हुआ हूं। यह बात पूरी तरह निराधार है। बता दूं कि पूर्व में एक समाचार पत्र में जो मेरा बयान लगाया गया है वह भी मेरे द्वारा नहीं दिया गया है। हालांकि भाजपा की सदस्यता लेने से पूर्व मैंने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट और विधायक बदरीनाथ महेन्द्र भट् के समक्ष मौखिक रूप से अपनी दावेदारी थराली विधानसभा से पेश की थी। अब मुझे यह सुनने में आ रहा है कि संगठन के कुछ लोग यह भ्रामकता फैला रहे हैं कि गुड्डू लाल मुन्नी देवी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। आप सभी भाई-बहनों का सोशल मीडिया के जरिये जो प्यार मुझे मिल रहा है, मैं आप सभी का आजीवन कर्जदार रहूंगा। भाइयों-बहनों अगर मुझसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा छलावा किया गया तो आप लोगों के द्वारा सोशल मीडिया और मौखिक रूप से जो जनसमर्थन मिल रहा है उसी के आधार पर मुझे फिर विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन करवाना पड़ेगा। मुझे हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि मैंने यह भी सुना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन भी कई बार चुनाव हारे है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। मैं भाजपा संगठन से यह कहना चाहता हूं मैं एक गरीब व्यक्ति हूं और अपने टिकट की दावेदारी के लिये देहरादून या दिल्ली तक दौड़भाग करने में असमर्थ हूं। किसी व्यक्ति विशेष के लिये में अपनी क्षेत्र की जनता का सौदा नहीं कर सकता। सुनने में यहां तक आया कि सांसद भुवनचन्द्र खंडुरी, जिन्होंने जीतने के बाद हमारे क्षेत्र में एक बार आने के बाद आंखें मूंद ली और दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है भाजपा से मेरी दावेदारी का विरोध कर रहे हैं। मेरी जनता का प्यार मुझे भविष्य में भी ऐसा ही मिलता रहे, मैं हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा मिलूंगा।

आपका सेवक गुड्डू लाल (जिला पंचायत सदस्य भेटी वार्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *