देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा है कि आयोग द्वारा 21 जनवरी को कराई गई शिक्षा विभाग, जनजाति कल्याण विभाग व स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के 1272 सहायक अध्यापक पदों के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक अपने टीईटी-2 के अंक व अंकपत्र अपलोड कर लें। अब तक 12 विषयों में से आठ विषयों के करीब 23 हजार अभ्यर्थियों में से केवल 12 हजार ने ही अपने ये दस्तावेज आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। अंतिम तिथि तक मांगा गया ब्योरा अपलोड न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थी ऑनलाइन सूचना देने में ओटीपी जेनरेट होने में दिक्कत बता रहे हैं। इस परेशानी को देखते हुए अब ओटीपी की जरूरत नहीं होगी। अभ्यर्थी सीधे मार्क्स अपग्रेडेशन मोड्यूल लिंक पर जाकर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। कुछ अभ्यर्थी एलटी की पूर्व में17 दिसंबर 2017 को प्रस्तावित परीक्षा का अनुक्रमांक इस एप्लीकेशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है। अभ्यर्थियों को 21 जनवरी को संपन्न एलटी की परीक्षा के अनुक्रमांक से ही यह विवरण अपलोड करना होगा।