टीचर बने डीएम, पूछे बच्चों से सवाल

देहरादून। विकासखण्ड डोईवाला भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने रा0 प्रा0 विद्यालय सीला चैकी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र 15 बच्चे अध्ययनरत पाये गये। उन्होंने अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली, बच्चों ने हिन्दी एवं अंगे्रजी भाषा को पढकर सुनाया।
जिलाधिकारी ने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर जोड़, घटाना, गुणा आदि की जानकारी ली तथा बच्चों की शिक्षा उच्च गुणवत्तायुक्त पाई।  जिलाधिकारी ने मध्याह भोजन योजना के तहत् बच्चों को परोसेजाने वाले भोजन का स्वाद भी लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये गये शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापिका मन्जू सती ने बताया कि वर्तमान में दो अध्यापिकाएं बीआरसी डोईवाला में प्रशिक्षण हेतु गई हैं। उन्होंने विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने आज क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र माजरीग्रान्ट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर 6 बच्चे  केन्द्र में उपस्थित थे।  उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका से बच्चों के टीकाकरण, वजन एवं पोषण के सम्बन्ध में जानकारी  प्राप्त की, इसके आलावा  यहां पर निर्वाचक नामावलियों के अपमार्जन के सम्बन्ध में उपस्थित बी.एल.ओ से प्रारूप 6,7,8,8क के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा बीएलओ द्वारा भरवाएं गये फार्मों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से बीएलओ रजिस्टर तैयार करने को भी कहा, निरीक्षण के दोरान उप जिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चैहान, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बताया गया कि  यहां आयुष्मान योजना के तहत् गोल्डन कार्ड बनवाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जीआईसी दुधली का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा यहां पर तैनात बीएलओ से निर्वाचक नामावलियों के अपमार्जन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा बीएलओ को निर्देशित किया कि फार्म 6,7,8 व 8क का भलीभांति परीक्षण कर मतदाताओं के नाम निर्धारित प्रारूपों में कर उसका मिलान आवश्यक रूप से करें साथ ही क्षेत्र के वन गुर्जरों के नाम भी सूची में सम्मिलित हो सके। उन्होंने क्षेत्र के सभी परिवारों के सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में क्रमानुसार अंकित करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने निर्वाचक नामावलियों का सत्यापन किये जाने की बात कही। उन्होंने पदाधिकारियों से यथाशीघ्र बीएलए नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चैहान, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा बीएलओ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *