टोल फ्री नम्बर पर खेल एवं खिलाड़ियों की समस्या का होगा समाधान

देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने खेलों में आ रही समस्याओं की सुनवाई के लिए टोल फ्री नम्बर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने खेल संघों से उनकी उपलब्धियों की रिपोर्ट भी तलब की और सरकार की और से दी जा सकने वाली सुविधाओं का प्रस्ताव भी मांगा। सचिवालय सभागार में सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में खेलों के विकास एवं युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के मद्देनजर खेल सघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मंत्री ने विभिन्न खेलों की समस्याओं के सम्बन्ध में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की व उनके समाधान का आश्वासन दिया। खेल मंत्री ने खेलों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर तैयार करने के निर्देश संयुक्त सचिव खेल को दिये। समस्त खेल संघों के अध्यक्ष व सचिव से राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची मांगी है तथा उनके कार्यकाल में सम्बन्धित खेलों में हासिल की गई उपलब्धि की रिपोर्ट भी तलब की। खेलों में आ रही समस्याओं के लिए सहायक निदेशक एसके शार्की को नोडल अधिकारी नियुक्त किया तथा उनका मोबाइल नम्बर सभी संघों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये। खेलमंत्री ने पंजीकरण व नवीनीकरण में ढिलाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्मिक का पटल बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसबॉल के प्रशिक्षण के लिए सुद्धोवाला क्षेत्र में संघ की मांग पर 05 एकड़ की भूमि तलाश करने के निर्देश दिये। जूड़ो संघ द्वारा प्रशिक्षण के लिये स्थान की मांग पर महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक खेल को दिये। उन्होंने फुटबॉल में दो संघ में विवाद को देखते हुए उनके समाधान के लिए पदाधिकारियों के साथ एक हफ्ते में बैठक करने को कहा। क्याकिंग एवं राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं विधायक मनोज रावत ने कहा कि प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स के लिए रुड़की नहर तथा सलालम खेलों लिए चन्द्रापुरी (रुद्रप्रयाग) में अवस्थापना सुविधाएं विद्यमान है। जूडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियों में वरीयता, स्कॉलरशिप तथा प्रशिक्षिण सुविधा देने से खेलों के प्रति युवा खिलाड़ियों का आकर्षण बढ़ेगा। कराटे एसो. के पदाधिकारी ने टिहरी में खिलाड़ी तैयार करने हेतु स्थान उपलब्ध कराने की मांग की।बैठक में खेल सचिव डा. भूपेन्दर कौर औलख, संयुक्त सचिव अतर सिंह, अपर निदेशक धम्रेन्द्र सिंह, बॉलीबॉल एसो. के हरीश प्रसाद भट्ट, फुटबॉल एसो. के सचिव विरेन्द्र सिंह रावत, विंटर गेम्स एसो. के अध्यक्ष एसपी चमोली, डब्ल्यूजीए के सचिव एलएस मेहता, डिसेएबल स्पोर्टिंग सोसाइटी के अध्यक्ष भारती भूषण चुघ और सचिव हरीश चौधरी एवं ताईक्वांडो एसो. के ललित आर्य सहित अन्य संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *