देहरादून। प्रदेश के महिला तकनीकी संस्थानों (डब्लूआईटी) के निदेशक पद के लिए होने वाला साक्षात्कार फिलहाल टल गया है। अपर सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. पंकड पांडे के मुताबिक तकनीकी कारणों से साक्षात्कार फिलहाल स्थगित किया गया है।
प्रदेश में देहरादून, टनकपुर व पिथौरागढ़ में तीन डब्लूआईटी हैं। वैसे साक्षात्कार टलने के पीछे शासन के सूत्र कुछ और वजह बता रहे हैं। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने महिला तकनीकी संस्थान (डब्लूआईटी) के निदेशक पद के लिए दोबारा साक्षात्कार कराने का विरोध किया था। जुगरान का कहना था कि साक्षात्कार का मामला जब हाईकोर्ट में चल रहा है तो तकनीकी शिक्षा विभाग हाईकोर्ट को क्यों गुमराह कर रहा है। बकौल जुगरान निदेशक पद पर अस्थायी रूप से कार्यरत डॉ.अलकनंदा अशोक के खिलाफ नियम विरुद्ध पद पर रहने, मानसिक शोषण व पद के लिए अर्हता पूरी न करने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में उन्हें भी साक्षात्कार के लिए क्यों बुलाया गया था। उन्होंने साक्षात्कार को लेकर कई सवाल भी खड़े किए थे।