देहरादून। सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. भूपिन्दर कौर औलख ने प्रदेश के सात डाइट्स में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कक्षों के निर्माण कार्यों के लिए धनराशि जारी कर दी है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष अन्तिम किश्त के रूप में 169.85 लाख की धनराशि दी गई है। प्रदेश के सात डायटों में से अल्मोड़ा को 47.20 लाख, डायट चड़ीगांव पौड़ी को 09.96 लाख, डायट नई टिहरी को 07.97 लाख, डायट बड़कोट को 43.11 लाख, डायट गौचर चमोली को 10.05 लाख, लोहाघाट चम्पावत को 41.60 लाख व डायट रतूड़ा रुद्रप्रयाग को 10.05 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। इससे पूर्व प्रदेश के 10 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में बहुउद्देशीयकक्षों के निर्माण के लिए औचित्यपूर्ण लागत 620.74 लाख रुपये के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रथम किश्त के रूप में 250.89 लाख रुपये व वित्तीय वर्ष 2017-18 में द्वितीय किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये मिलाकर कुल 450.89 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई थी।
सितारगंज में पुस्तकालय के लिए 67 लाख मंजूर
सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. भूपिन्दर कौर औलख ने उधमसिंहनगर के सितारगंज में पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए 67.10 लाख रुपये की अवशेष धनराशि स्वीकृत कर दी है। इससे पूर्व इस पुस्तकालय के भवन निर्माण के लिए 92.25 लाख की लगात के सापेक्ष 25.15 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी थी।