डीएम ने बच्चों से पूछे गणित के सवाल

देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने सोमवार को सहसपुर ब्लाक की न्याय पंचायत भगवंतपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कुठाल गांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने करीब दो घंटे स्कूल में बिताए। उन्होंने स्कूलों में गणित और अन्य विषयों को लेकर सवाल किए। साथ ही स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।
स्कूल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानाध्यापिका मनोरमा ने अवगत कराया है कि विद्यालय में वर्तमान में तीन शिक्षक कार्यरत हैं तथा एक शिक्षक अवकाश पर हैं। विद्यालय में 64 छात्र-छात्राएं पंजीकृत एवं अध्ययनरत हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित हो रहे पुस्तकालय एवं वाचनालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को लाइब्रेरी में पढ़ने का भरपूर अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने स्कूल में मध्याह्न भोजन की भी जानकारी प्राप्त की तथा सप्ताह में बनने वाले भोजन का मेनू भी पूछा। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रही आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्राप्त होने वाले टेक होम राशन की जानकारी ली। साथ ही बच्चों से मिड डे मील की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बारी-बारी से प्रश्न एवं गणित के सवाल पूछे। जिनका बच्चों ने सही-सही उत्तर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित कर रही अध्यापिका से कहा कि आगामी 10 नवम्बर से मिशल-रूबेला टीकाकरण का कार्यक्रम हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों एवं आस पड़ोस में रहने वाले 9 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्यक कराने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। जिसके लिए सरकार भी चिन्तित है। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं से अपेक्षा की है कि वे अपने अनुभवों एवं गुणों से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का उचित मार्ग दर्शन करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं तहसील कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *