डीएम ने ली जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में गत देर सांय जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत 04 जून को आहूत बैठक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक एजेण्डा के अनुसार औद्योगिक  क्षेत्र सेलाकुई में आवासीय भूखण्डों के विक्रय के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने औद्योगिक क्षेत्र के भूखण्ड बिक्री के पंजीकरण पर रोक लगाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मौहब्बेवाला आद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत पार्किंग क्षेत्र में गैर कानूनी ढगं से विक्रमों के खड़े होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा, साथ ही नगर-निगम को क्षेत्र का निरीक्षण कर  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, आस्थानों की समस्याओं के तहत् लालपुल से महन्त इन्द्रेश अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण हटाने के साथ ही बांयी ओर पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। औद्योगिक क्षेत्र  लांघा रोड में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी के क्रम में राज्य स्वास्थ्य सेवा कीे कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सेलाकुई में मूलभूत सुविधाएं स्ट्रीट लाईट, नालियों की सफाई, फुटपाथ निर्माण के सम्बन्ध में सीडा के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये जाने को कहा।
बैठक में महावीर ट्रांसमिशन लि0 को औद्योगिकआस्थान विकासनगर को भूखण्ड आंवटन करने हेतु अनुस्मारक भेजे जाने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये। बैठक में पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी पाईप लाईन बदलने, विकासनगर औद्योगिक आस्थान में सड़क स्ट्रीट लाईट व्यवस्था तथा जिला पंचायत द्वारा लिए जा रहे हैं टैक्स को समाप्त करने, सेलाकुई में देशी मदिरा व अंगे्रजी शराब की दुकान औद्योगिक  क्षेत्र से बाहर करने, कोटी रोड स्थित नलकूप विभाग की 250 बीघा भूमि उद्योग विभाग को हस्तान्तरित करने, सेलाकुई में नदी किनारे सड़क के कच्चे हिस्से  को पक्का करने, सड़क के बीचों-बीच खड़े विद्युत पोलों को स्थान्तरित करने, 25 केवी के बजाय 125 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने, आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे अनाधिकृत पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने, विद्युत बिलों का समय से भुगतान करने, सेन्टस होपटाउन स्थित ग्राम समाज की भूमि पर फायर स्टेशन की स्थापना करने, कर के बिलों का वितरण समय से करने, मेन्टेनेन्स  चार्ज हेतु सिडकुल द्वारा वन टाइम सेलमेंट स्कीम को बढाये जाने , सिडकुल मे इन्द्रा अम्मा कैंटीन चालू करने, 220 केवी सब स्टेशन हेतु एनओसी जारी करने, ईटीपी सयंत्र की स्थापना करने, जिला उद्योग केन्द्रों के भूखण्डों को किराये पर दिये जाने की प्रक्रिया सरल करने, देहरादून में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के अतिरिक्त वायोडाइवर्सिटी बोर्ड द्वारा उत्पीड़न न करने, सेलाकुई में अग्निशमन केन्द्र हेतु बोरवेल लगाने, बस स्टाफ के साथ ही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सम्बन्धितों को तेजी से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये।
बैठक में एमएसएमई नीति 2015 के अन्तर्गत इकाईयों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त दावों के  स्वीकृति पर विचार किया गया। बैठक में महाप्रबन्धक शेखर नौटियाल समें विभिन्न औद्योगिक  घरानों के प्रतिनिधियों समेत पुलिस, विद्युत, सिडकुल, साडा, सीडा  के साथ ही नगर निगम एवं एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *