डीएम सविन बंसल के अल्टीमेटम का दिखा असर

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बेहद संजीदगी से जिले की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने वाले जिम्मेदार डीएम की भूमिका निभा रहे सविन बंसल के अल्टीमेटम का एक और बड़ा असर देखने को मिला है पिछले दिनों जिलाधिकारी ने मण्डी से लेकर तीन पानी तक जर्जर हुई सड़क का निरीक्षण किया था, और निरीक्षण के दौरान ही एनएचएआई और एनएच की निर्माण दाई संस्था से 1 महीने के भीतर सड़क पैच वर्क निर्माण शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसका असर दिखने लगा है एनएच की निर्माण दाई संस्था ने बुधवार से तीन पानी से मंडी तक सड़क पैच वर्क निर्माण शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने इससे पूर्व लापरवाही बरतने पर भारी जुर्माना भी लगाया था। गौरतलब है कि मण्डी से लेकर तीन पानी तक सड़कों के गड्ढों में लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर 1 महीने के भीतर सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *