देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभाविप के शुभम सिमल्टी ने जीत दर्ज की, जबकि महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप के आकाश गौड विजयी रहे।
शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें अभाविप ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर अभाविप के शुभम सेमल्टी ने एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से हराया, जबकि नोटा पर 37 वोट पड़े। महासचिव पद पर आर्यन के आकाश गौड़ ने सत्यम संगठन के अरविंद चौहान को 344 वोट से हराया। जीत के बाद एबीवीपी और आर्यन से जुड़े छात्रों ने बारिश के बावूजद विजय जुलूस निकाला। गुरुवार को 52.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद 31 दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया।
डीएवी कॉलेज छात्र संघ परिणाम
अध्यक्ष
शुभम सेमल्टी एबीवीपी-1346
विकास नेगी एनएसयूआई- 1311
उपाध्यक्ष
हिमांशु नेगी- 1745
शिवानी- 1238
महासचिव
आकाश गौड़- 1263
अरविंद चौहान-919