देहरादून। आपराधिक षड्यंत्र और युवक की हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने डीएवी छात्रसंघ के सचिव को साथी हमलावर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले के दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपित अब भी फरार बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार मामले में सुरेन्द्र कुमार ने 18 जून को शिकायत देते हुए बताया था कि आर्यन ग्रुप से जुड़े और डीएवी पीजी कॉलेज के सचिव आकाश गौड़ ने अपने साथियों गौरव डबराल, राहुल वर्मा, दीप विज, पारस जायसवाल व अन्य के साथ मिलकर उसक भाई अमित कुमार पर राजपुर रोड के पास धारदार हथियार से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने आरोपित दीप विज और पारस जायसवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।आरोपित छात्रसंघ सचिव आकाश गौड़, गौरव डबराल और राहुल वर्मा तब से ही फरार चल रहे थे, जिस पर कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया था। पुलिस ने शुक्रवार को आकाश गौड़ और गौरव डबराल को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे फरार हमलावर की तलाश की जा रही है।