देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में शिक्षक संघ के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। शिक्षक संघ का चुनाव 23 फरवरी को होगा। चुनाव अधिकारी डा. पीएस नेगी ने शिक्षक संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
डा. नेगी ने कहा कि 19 फरवरी को मतदाता सूची जारी कर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 20 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। 21 फरवरी को नामांकन व नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर 23 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। डा. नेगी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर 17 फरवरी तक शिक्षक सदस्यता शुल्क जमा कर सकते हैं। संघ के संविधान के अनुसार अध्यक्ष, सचिव समेत 20 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव का एक-एक पद, कार्यकारिणी सदस्य के 14 व ग्रुटा प्रतिनिधि के दो पद शामिल हैं। डा. नेगी ने कहा कि डीएवी शिक्षक संघ पर अन्य महाविद्यालयों की भी नजरें रहती हैं। इसलिए चुनाव में एकजुटता के साथ सभी शिक्षकों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर डा. राखी उपाध्याय, डा. जेवीएस रौथान, डा. केआर जैन, डा. एआर सेमवाल समेत अनेक प्राध्यापक मौजूद थे।