तय समय में चुनाव कर लें ब्लाक कांग्रेस : पृथ्वीराज चौहान

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष पृवीराज चौहान ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया कि समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार चुनाव करा लें। अजबपुर ब्लाक की एक बैठक नेहरू कालोनी में आयोजित की गयी, जिसमें चुनाव को लेकर व्यापक र्चचा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये चौहान ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। जिसमें संगठन के सक्रिय सदस्य द्वारा बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा। प्रत्येक बूथ से दो सदस्य चुने जायेंगे और ब्लाक कमेटी में बूथों से सदस्य चुने जायेंगे। बैठक में आये ब्लाक रिटनिर्ंग आफीसर दिनेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। बैठक का संचालन अजबपुर ब्लाक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने किया। इस मौके पर रायपुर विधान सभा प्रत्याशी प्रभु लाल बहगुणा, डा. आरपी रतूडी, त्रिलोक सिंह सजवाण, महानगर महासचिव महेश जोशी, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, रिपुदमन सिंह, अभय दीपक, सतेंद्र पंवार, सुलेमान, बृजमोहन चौहान, निहाल सिंह , इलियास, परिणीता बडोनी, शांति रावत, हिम्मत सिंह , आशा राम रतूडी , राम सिंह बिष्ट, मेघ सिंह, प्रदीप कोठियाल, कैलाश रमोला, थोमस विक्टर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *