तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। प्रदेश में आठ, नौ व 10 जून को कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में अपेक्षाकृत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। इसी तरह राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में बारिश की बौछार पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *