देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान द्वारा “कृषि वानिकी पद्धतियों का विकास” पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के विाीय सहयोग से किया जा रहा था जिसमें पंजाब, उत्तराखड़, हरियाणा, उत्तर प्रदेा, एंव चडीगढ़ के प्रगतिशील किसान, गैर सरकारी संगठन, वन पंचायत एवं प्राकृतिक क्लब के सदस्यों तथा अन्य हितग्राहियों के लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डा0 सविता निदेशक वन अनुसंधान संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षणार्थी इस प्रािक्षण को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरूप अवश्य देंगे तथा अधिक लाभ कमाएंगें तभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल समझा जाएगा। समापन आयोजन में विस्तार प्रभाग के प्रमुख डा0 ए.के. पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का अभिनन्दन किया तथा आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद भी प्रशिक्षार्थी समय समय पर वानिकी सम्बन्धी समस्याओं के बारे में पूछ सकते हैं तथा निराकरण भी पा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य को सुगम बनाने के लिए संस्थान ने एक वानिकी सहायता केन्द्र स्थापित किया है, जिसमें टेलीफोन द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के बारे में पूछ सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विस्तार विभाग की टीम तथा प्रािक्षणार्थियों को बधाई दी।
समापन समारोह में प्रभाग प्रमुख ने आशा व्यक्त की कि प्रािक्षणार्थी प्रािक्षण में दी गई तकनीकी जानकारियों को कार्यरूप देकर वानिकी आधारित कुटीर लघु उद्योग स्थापित कर अवश्य लाभान्वित होंगे। इस मौके पर प्रािक्षणार्थियों को निदेशक वन अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बताते हुए विषय विशेषज्ञों एवं विस्तार प्रभाग के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का समापन रामबीर सिंह, वैज्ञानिक, विस्तार प्रभाग के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। समापन समरोह का संचालन डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक विस्तार प्रभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 देवेन्द्र कुमार, वैज्ञानिक, विजय कुमार, सहायक वन संरक्षण, पी.के. गुप्ता, अजय गुलाटी, सचिन आदि मौजूद रहे।