देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा शहर में स्थित विभिन्न तीन बाल गृहों का रूटीन निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान राजपुर रोड स्थित राइज हिमालय, किशनपुर स्थित दून सारथी ‘सखा’ और तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम बाल गृहों का निरीक्षण करते हुए बच्चों के रहन-सहन, देखभाल, खान-पान, मनोरंजन, शिक्षा और साफ-सफाई जैसे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं का परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चों की अनिवार्य रूप से स्कुलिंग करवाने और स्कुलों में प्रवेश दिलाने से लेकर अध्ययन की फिडबैक इत्यादि को सभी गृह होम संचालकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों के स्कुलों में प्रवेश से लेकर उनको मिड-डे-मिल और सहायक टीचिंग सामग्री उपलब्ध करवाने में जरूरी सहयोग देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को बच्चों के स्वास्थ्य का रूटीन चैकअप और बच्चों की तबियत खराब होने की स्थिति में तद्नुसार चिकित्सा करवाने में जरूरी सहयोग करने के निर्देश दिये। साथ ही सी0 डब्लू 0सी0 (बाल कल्याण समिति) क सदस्यों को जनपद में स्थित सभी बाल गृहों, शिशु सदन, बालिका सदन इत्यादि में उचित निगरानी रखते हुए मानक के अनुसार बच्चों के विकास हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ के.के सिंह सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।