तीर्थयात्रियों को कराये जा रहे बाबा केदार के VIP दर्शन

वीआईपी दर्शनों पर नहीं लग पा रही रोक
रुद्रप्रयाग। प्रशासन और पुलिस के तमाम दावों के बावजूद भी केदारनाथ में वीआईपी दर्शनों पर रोक नहीं लग पा रही है। हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को चोरी-छुपे बाबा केदार के वीआईपी दर्शन कराये जा रहे हैं, ऐसे में पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को घंटों तक लाइन में खड़े होने के बाद बाबा केदार के दर्शन करने पड़ रहे हैं।
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद दो महीनों तक केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या रहती है। प्रत्येक दिन हजारों तीर्थयात्री पैदल मार्ग एवं हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचते हैं, जो तीर्थयात्री हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचते हैं, उन्हें बाबा केदार के वीआईपी दर्शन कराये जाते हैं, जबकि 18 किमी पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री घंटों लाइन में खड़े होकर बाबा केदार के दर्शन करते हैं। इस बार यात्रा सीजन में वीआईपी दर्शन कराने पर प्रशासन और पुलिस ने रोक लगाने की बात कही थी, जिस व्यक्ति का प्रोटोकॉल होगा, वहीं बाबा केदार के वीआईपी दर्शन करेगा, लेकिन इसके बावजूद भी हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को वीआईपी दर्शन कराये जा रहे हैं।
हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को हेलीसेवा के कर्मचारी मंदिर समिति और अन्य लोगों के साथ मिलकर बाबा केदार के वीआईपी दर्शन करवा रहे हैं। क्योंकि जो तीर्थयात्री हेली सेवा से केदारनाथ जाते हैं, उन्हें आधा से एक घंटे का समय दिया जाता है। इतने कम समय में उन्हें बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही अन्य कार्य करने होते हैं, अगर यही यात्री लाइन में खड़े होकर बाबा केदार के दर्शन करते हैं तो यह एक घंटे में संभव नहीं है, ऐसे में हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर के पिछले गेट से वीआईपी दर्शन कराये जा रहे हैं, जिससे पैदल मार्ग से पहुंच रहे तीर्थयात्रियों में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *