देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की मित्र पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि केदारनाथ मंदिर के अंदर पुलिस के द्वारा तीर्थयात्रियों से मारपीट व अभद्रता की गयी। वीडियो में तीर्थ पुरोहित भी आरोप लगाने वालों का समर्थन करते नजर आ रहे है।
उत्तराखंड की मित्र पुलिस की ओर से निभायी जा रही मित्रता को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक ने आरोप लगाया है कि वह मंदिर में दर्शन करते हुए जल चढ़ा रहे थे, तभी एक पुलिस कर्मी ने एक बच्ची का सिर पकड़कर उसे बाहर की तरफ धकेला। एक युवक को घसीटकर बाहर लाया गया। युवक के अनुसार एक अन्य युवती व उसकी मां के साथ ही मित्र पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। उधर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो के बाबत पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरोप का खंडन करते हुए इसे पुलिस की छवि खराब करने का षडयंत्र बताया और शीघ्र ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामलें का खुलासा करने की बात कही है।