कुंठित कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी पर उतारू : डाॅ॰ देवेन्द्र भसीन
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के उत्तराखण्ड नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानों को हस्यास्पद व अनर्गल बताते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष में भारी खौफ है न कि प्रधानमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर परेशान है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ॰ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि उत्तराखण्ड कांग्रेस नेताओं का यह कहना कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कारण PM के मन में डर है किसी विचित्र मजाक से अधिक नहीं है और यह कांग्रेस नेताओं की कुंठा को ही प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष में प्रधानमंत्री को लेकर खौफ समाया हुआ है और यही कारण है कि विपक्ष के विरोधी विचारधारा और एक दूसरे के कटु आलोचक नेता ‘‘मोदी हटाओ’’ के एक नारे को लेकर एक साथ खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो विपक्ष द्वारा भी उनको गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेषों में भी कांगे्रस को कथित गठबंधन में कोई महत्व नहीं मिल रहा ।
उन्होंने कहा कि देहरादून में सम्पन्न टिहरी और हरिद्वार लोकसभा दो लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ति सम्मेलन जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बी.एल.ए. 2, व मण्डल जिला व प्रदेश के पदाधिकारी षामिल हुये की ऐतिहासिक सफलता से कांग्रेस में जबरदस्त बेचैनी पैदा हो गयी है। जहां इस सम्मेलन में सत्रह हजार एक सौ बीस की अपेक्षित संख्या के सापेक्ष सत्रह हजार चार सौ अड़सठ कार्यकर्ता षामिल हुये वहीं सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं का असीम उत्साह व राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह का ओजस्वी संबोधन भाजपा की लहर का प्रमाण है। इस पर कांगे्रस नेताओं द्वारा सम्मेलन में व्यवधान करने के लिये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक शड्यन्त्र के तहत आयोजन स्थल पर भेजना जहां घोर निंदनीय है वहीं कांग्रेस की हताषा का भी प्रमाण है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ॰ देवेन्द्र भसीन ने कांग्रेस को चुनौती दी कि देहरादून में हुये त्रिशक्ति सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं की जितनी संख्या उपस्थिति रही कांग्रेस पांचों लोकसभा सीटों के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की इससे आधी संख्या भी नहीं एकत्र कर सकती। कांग्रेस बुरी तरह बिखरी हुई है और कांग्रेस की कथित परिवर्तन यात्रा में यह बिखराव साफ दिखायी दे रहा है। परिणामतः यह कथित यात्रा भी फ्लाॅप शो सिद्ध हुई है।