देहरादून। उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले की थराली विधानसभा सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रो. जीतराम पर दांव खेला है। आगामी 10 मई को जीतराम के द्वारा नामांकन किया जाएगा।
भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन से रिक्त हुई थराली विधानसभा सीट के लिए आगामी 28 मई को उपचुनाव सम्पन्न होना है। उपचुनाव का कार्यक्रम तय होने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रत्याशी को लेकर भले अपने पत्ते न खोले हो, लेकिन कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी अवश्य घोषित कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद थराली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर प्रो. जीतराम पर दांव खेला है। कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि प्रो. जीतराम 10 मई को थराली में नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।विदित हो कि प्रो. जीतराम पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मगनलाल शाह से पराजित हो गए थे। विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन हो गया था।