थाईलैण्ड में भारत के राजदूत ने CM से की इन मुद्दो पर चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को सचिवालय में थाईलैण्ड में भारत के राजदूत श्री भगवंत सिंह विश्नोई ने मुलाकात की। श्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री को बताया कि थाईलैण्ड और उत्तराखण्ड के मध्य आटो मोबाइल सेक्टर, फार्मा सेक्टर और वेलनेस सेक्टर के क्षेत्र में आपसी सहयोग और निवेश की व्यापक संभावनाएं है। उन्होंने उत्तराखण्ड उद्योग विभाग, सिडकुल और उद्योगपतियों के डेलीगेशन को थाईलैण्ड भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिये प्रतिबद्ध है। उद्योगों की सुगमता हेतु यहां सिंगल विण्डो सिस्टम भी संचालित है। पहाड़ों में पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों तथा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा आगामी सितम्बर-अक्टूबर माह में एक मेगा इंवेस्टर्स मीट भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने थाईलैण्ड के उद्योगपतियों को इस मीट में आमंत्रित करने हेतु उद्योग विभाग को निर्देशित भी किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क में जुड़ा हुआ है तथा दिल्ली के बेहद नजदीक है। उड़ान योजना के अन्तर्गत यहां हवाई कनेक्टिीविटी में भी तेजी से विस्तार होगा जिससे यहां पर्यटन और वेलनेस टूरिज्म के सेक्टर में निवेशकों हेतु काफी मौका होगा। उन्होंने पंचायतों के ग्रोथ सेन्टर के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना बताते हुए कहा कि निवेशक लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों हेतु भी विचार कर सकते हैं। उत्तराखण्ड कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से भी निवेशकों के लिये पहली पसन्द है। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *