उत्तरकाशी। शनिवार सुबह दरिंदगी और दिल दहला देने वाली घटना ने जिले सहित पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। विकास खंड डुंडा के अंतर्गत भकड़ा गांव की 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की घटना से पूरा क्षेत्र दहल उठा। मामले में राजस्व पुलिस ने हत्या, बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भकड़ा गांव के निकट कैड़ी पुल पर शनिवार सुबह एक बच्ची का शव मिलने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना को अंजाम देने में बाहरी मजदूरों पर शक जताया। साथ ही प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। राजस्व उप निरीक्षक हरीश चंद्र अमवाल ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब हर्षमणी चमोली ने सूचना दी कि कैड़ी गाड पुल के पास किसी बालिका का शव पड़ा है, जिस पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। जब वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने शव को घेरा हुआ था। शव भकड़ा गांव की 12 वर्ष की लड़की का निकला। मामले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची के शव पर दरिंदगी के निशान साफ देखे गये हैं। सिर पर भारी चोट के साथ ही शरीर पर नोचने-खसोटने के निशान भी हैं। शव का पंचनामा करने के दौरान गुस्साये ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने आरोपियों को मौके पर लाने की मांग को लेकर वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर उनको शांत किया और पंचनामा भरने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस और राजस्व पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है। उत्तरकाशी से देहरादून जाने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। कुछेक लोगों को हिरासत में लिया गया है।