हल्द्वानी। उत्तराखंड में ऋण लेकर घी पीने की आदत भाजपा सरकार भी नहीं छोड़ पायी है। सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन सीएम आवास केवल दस माह में ही 68 लाख 59 हजार 865 की चाय एवं पानी पी या पिला चुका है। इससे सरकार के राजसी ठाटबाट का भी पता चल रहा है। इस बात का खुलासा सचिवालय प्रशासन की अनुसचिव एवं लोक सूचनाधिकारी वंदना डंगवाल के 22 जनवरी के पत्र से हुआ है। सूचनाधिकार कार्यकर्ता हेंमत गौनिया ने सीएम के आवास में हुए चाय-पानी के खर्च का व्योरा मांगा था। इसका जवाब अनुसचिव ने 22 जनवरी के एक पत्र से दिया है। इसमें कहा गया है कि सीएम ने 18 मार्च 2017 को शपथ ली थी। इसके बाद से पत्र जारी होने की तिथि तक केवल चाय-पानी मद में ही इतनी रकम खर्च हो गई है। अभी पत्र में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसमें सीएम सचिवालय का खर्च जोड़ा गया है या नहीं।