दिव्यांगजनों के मन में आत्मविश्वास जगाने को कराए जा रहे खेल: ठुकराल

रूद्रपुर। दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2019 दिव्यांग वर्ग (महिला एवं पुरूष) खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से खेेल ध्वज फहराकर व गुब्बारे उडाकर किया। श्री ठुकराल ने सभी जनपदो से आये खिलाडियो को शुभमामनाएं देते हुए कहा वह खेलो को खेल नियमो व खेल भावनाओ से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये। उन्होने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह राज्य स्तरीय खेल हमारे जनपद मे आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा यदि दिल मे जज्बा हो तो कोई काम कठिन नही होता है। उन्होने कहा सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के मन मे आत्मविश्वास जगाने हेतु यह खेेल कराये जा रहे है।
युवा कल्याण विभाग के उप निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने कहा प्रदेश सरकार खिलाडियो को आगे बढाने हेतु समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन कर रही है। इसी क्रम मे विगत वर्ष खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के 04 लाख खिलाडियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होने कहा राज्य के सभी जनपदो मे अलग-अलग तरह की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी। उन्होने कहा युवा कल्याण विभाग को खिलाडियो हेतु जो भी सुविधाएं सरकार द्वारा प्राप्त होती है, उन्हे खिलाडियो तक पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल द्वारा सभी आये हुए आगन्तुको का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्ड विजेता मनोज सरकार, डिसएबल सोसाईटी के महासचिव हरीश चैधरी, शरद चन्द्र जोशी को शांल उढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएसी की बैंडधुन व सनातन धर्म इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगो को अपने मताधिकार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में डिसएबल सोसाईटी के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, खेल समन्वयक राजेन्द्र सिंह भाकुनी, स्पोर्टस अधिकारी डा0 नागेन्द्र शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्धकी, मोहन उपाध्याय, शरद चन्द्र जोशी, ज्योति राणा, आशीष नेगी, हरीश चैबे, नरेश नयाल, कमल सक्सेना, चिराग बरेठा, कैलाश राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *