दिव्यांगता किसी भी सफलता में बाधक नही : डाॅ. रावत

विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति
देहरादून। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईवीएच), एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम  में संस्थान के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर टेलर फे्रम एक परिचय पर बे्रल में लिखी पुस्तक का विमोचन, संस्थान की हिन्दी वेबसाईट एवं टेबल कलैण्डर का विमोचन तथा वाणी अनावरण भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस रावत ने छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि संस्थान के छात्रों ने प्रमाणित कर दिया कि दिव्यांगता किसी भी सफलता में बाधक नही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए दिव्यांगजनों को लाभान्वित  होने का सुझाव दिया। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डाॅ दीपक भट्ट  कुल सचिव श्री देवभूमि विश्वविद्यालय ने भी दिव्यांगजनों की प्रस्तुति को सराहनीय बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दृष्टिबाधित विभूतियों को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को सुविधाएं प्रदान की जानी है। उन्होंने पात्र दिव्यांग मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया तथा पूर्व में दर्ज नाम को दिव्यांग के रूप में चिन्हित करवानें में सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान एनआईवीएच और समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी और स्टाॅल लगाते हुए विभिन्न योजनाओं के आवेदन वितरित किये गये।
 कार्यक्रम में संस्थान की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ गीतिका माथुर, विशिष्ट शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के विभागाध्यक्ष स.कमलबीर ंिसंह जग्गी, सहायक प्रधानाध्यापक डाॅ विनोद  कुमार केन, आरपी सिंह, सुनील सिरपुरकर, डाॅ जसमेर सिंह, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ एस के ढालवाल, पी.एन काला, लेखाधिकारी पवन कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी प्रशासन राजकुमार बत्रा, जगदीश लखेड़ा, भूपेन्द्र सिंह राना, योगश अग्रवाल, जुबेरखान, डी.के नवानी, नीतू साहनी, जी.डी पाण्डेय, सुभाष बिजोला, उपाध्यक्ष एनआईवीएच , कर्मचारी यूनियन के साथ अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम के समापन पर विभागध्यक्ष विशिष्टि शिखा एवं अनुसंधान विभाग स. कमलबीर सिंह जग्गी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *