देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन ने दीपवाली के मद्देनज़र किसी भी आपात घटना से निपटने के लिए इमरजेंसी में अलर्ट जारी किया है। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के उप-प्राचार्य एवम् अस्पताल केे चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अनिल धवन ने आयाजित बैठक में डाॅक्टरों व स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। अस्पताल की इमरजेंसी के डाॅक्टरों को विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। बर्न वार्ड व आईसीयू के डाॅक्टरों व स्टाफ को 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।