देहरादून। दून मेडिकल कालेज के टीचिंग अस्पताल (दून अस्पताल) की इमरजेंसी में भी अब ईसीजी की जांच हो सकेगी। कालिका माता मंदिर समिति की ओर से दून अस्पताल को यह मशीन उपलब्ध कराई गई है। बुधवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप भारती व अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केके टम्टा ने मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन इमरजेंसी वार्ड में लगाई गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. टम्टा ने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन की कमी महसूस हो रही थी। कालिका मंदिर समिति ने इस कमी को दूर किया है।