देहरादून(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दून डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने 16 जुलाई से दैनिक कारोबार के समय में कटौती करने का निर्णय लिया हैं। एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस से उत्पन्न गंभीर स्थिति के मद्देनजर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए देहरादून क्षेत्र मे कार्यरत सभी डिस्ट्रीब्यूटर आगामी 16 जुलाई से दैनिक कारोबार के समय में 4 घंटे की कटौती करते हुए प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही कारोबार करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। इस मौके पर सभी सदस्यों से यह अपेक्षा भी की गई कि सभी व्यापारी साथी अपने अन्य साथियों को भी उक्त समय में कारोबार करने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कड़ाई से पालन किया जा सके व अपनी तथा अपने परिवार व समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना सहयोग कर सकें। बैठक मे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव राजकुमार रेखी, सहसचिव सुधीर कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश दुआ के अतिरिक्त पुनीत मित्तल, विनय गोयल, प्रवीण वाधवा, विवेक अग्रवाल, राजेश सिंघल, प्रदीप, सुनील गुप्ता, पार्थ पुंडीर, सुनील मित्तल, गोपाल गर्ग, मनीष मैनी इत्यादि उपस्थित थे।