मुख्यमंत्री ने किया नए ओपीडी भवन के ब्लाॅक का लोकार्पण
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कालेज को नई ओपीडी बिल्डिंग मिल गयी। अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग के एक ब्लाॅक का मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने नई बिल्डिंग का जायजा लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बिल्डिंग के ए ब्लॉक के निर्माण कार्यों पर संतोष जताया एवं बी ब्लॉक का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नया दून चिकित्सालय में औसतन प्रतिदिन 2.5 से 3 हजार ओपीडी होती हैं। नया भवन बनने से मरीजों को सहूलियत होगी। इसकी लागत 45 करोड़ रूपए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। हमने मेडिकल काॅलेज में 83 फेकल्टी की भर्ती है। उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना में प्रदेश के 23 लाख परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक के निशुल्क चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अल्मोडा मेडिकल कॉलेज अगले साल तक शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बिल्डिंग के ए ब्लॉक के निर्माण कार्यों पर संतोष जताया एवं बी ब्लॉक का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नया दून चिकित्सालय में औसतन प्रतिदिन 2.5 से 3 हजार ओपीडी होती हैं। नया भवन बनने से मरीजों को सहूलियत होगी। इसकी लागत 45 करोड़ रूपए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। हमने मेडिकल काॅलेज में 83 फेकल्टी की भर्ती है। उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना में प्रदेश के 23 लाख परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक के निशुल्क चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अल्मोडा मेडिकल कॉलेज अगले साल तक शुरू हो जाएगा।
सरकारी अस्पताल में प्राइवेट जैसी फीलिंग
दून अस्पताल की नई बिल्डिंग 45.53 करोड की लागत से बनाई जा रही है। जिसका निर्माण छह साल से चल रहा है। ओपीडी भवन में ओपीडी रूम, जांच केंद्र, पंजीकरण समेत विभिन्न कार्यालय काफी भव्य बनाये गये है। मरीजों के बैठने एवं रैंप की भी पर्याप्त व्यवस्था है।
दून अस्पताल की नई बिल्डिंग 45.53 करोड की लागत से बनाई जा रही है। जिसका निर्माण छह साल से चल रहा है। ओपीडी भवन में ओपीडी रूम, जांच केंद्र, पंजीकरण समेत विभिन्न कार्यालय काफी भव्य बनाये गये है। मरीजों के बैठने एवं रैंप की भी पर्याप्त व्यवस्था है।