देहरादून। यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए टिहरी सांसद ने कहा कि दून रेलवे स्टेशन पर इस एस्केलेटर के शुरू हो जाने के बाद यात्रियों विशेषकर बुजुर्ग यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है, जिसका आम जनमानस को लाभ भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सड़कए पेयजलए स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा के स्तर में सुधार होने की बात भी कही। कार्यक्रम में देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामाए विधायक विनोद चमोली व गणमान्य लोग मौजूद रहे।