देहरादून। दून विविद्यालय के आठ कालेजों के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर पाठक्रमों में पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। पहली वेटिंग सूची वाले अभ्यर्थी 24 जुलाई एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद दूसरी वेटिंग सूची वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।दून विविद्यालय में पहले चरण में मेरिट के आधार पर पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया 20 जुलाई को सम्पन्न हो चुकी है। साथ ही शनिवार को पहले वेटिंग सूची वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया गया। कुलसचिव प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने बताया कि पहली वेटिंग सूची में चयनित अभ्यार्थी 24 जुलाई को संबंधित कालेजों में प्रवेश ले सकते हैं। पहली वेटिंग के बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरी वेटिंग सूची के आवेदकों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। दूसरी ओर शनिवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ दून विविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर सीएस नौटियाल ने विवि में संचालित पाठक्रमों की जानकारी दी। प्रो. नौटियाल ने कहा कि दून विवि उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दून विवि में चल रहे शोधकायरे की भी जानकारी दी। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दून विवि की शैक्षणिक गतिविधियों पर हर्ष व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, तिलकधारी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार, वीर बहादुर और पूर्वाचल विविद्यालय के डा. अमित वत्स आदि शामिल थे।