देहरादून। दून विविद्यालय में संचालित स्कूल ऑफ डिजाइन, फिजिकल साइंस, सोशल साइंस, इनवायरनमेंटल एंड नैचुरल र्सिोसेज, मीडिया स्टडीज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लैंग्वैजेज समेत सात स्कूलों के विभिन्न पाठक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुलसचिव प्रो. एचसी पुरोहित ने बताया कि सत्र 2018-19 के लिये सात शहरों में कुल 10 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा होगी। सबसे अधिक चार परीक्षा केन्द्र देहरादून में बनाए गये हैं। इसके अलावा दिल्ली में दो एवं पटना, लखनऊ, हल्द्वानी, हरिद्वार में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी। देहरादून में डीडी कालेज नींबूवाला (गढ़ीकैंट) स्किल शेयर मैनेजमेंट सॉल्यूशन (नंदा की चौकी), इन्फनाइट डायमेंशन (राजपुर रोड) व तुलाज इंस्टीठटय़ूट में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रवे परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कुलपति प्रो. सीएस नौटियाल ने सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रो. पुरोहित ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अलावा दो वर्षीय एमबीए पाठक्रम के लिए ग्रुप डिस्कसन एवं साक्षात्कार विवि परिसर में 29 जून को होगा। स्कूल ऑफ सोशल सांइसेज के अन्तर्गत पहली बार मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), एमए मनोविज्ञान एवं एमए सामाजिक मानव विज्ञान पाठक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। उक्त तीन स्नातकोत्तर पाठक्रमों एवं विदेशी भाषा चाइनीज, जर्मन, फ्रैंच, स्पैनिश व जापानीज भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 31 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा होंगे।