देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानाध्यापक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल, कर्नल (डाॅ0) स्मिता मिश्रा ने अवगत कराया है कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि कक्षा 6 की 65 सीटों एवं कक्षा 9 की 20 सीटों हेतु प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 5 जनवरी 2020 को नौ सेन्टरों पर यथा अल्मोड़ा, देहरादून, घोड़ाखाल (नैनीताल), कोटद्वार, पिथौरागढ, रूड़की, श्रीनगर गढवाल, रूद्रपुर उधमसिंहनगर एवं हल्द्वानी में आयोजित की जायेगी। सीटों की संख्या घट-बढ सकती है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी की वेबसाइट sainikschooladmission.in एवं www.ssghorakhal.org कर सकते है।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को
सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादन नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों में 14 सितम्बर 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त लोक अदालत में फौजदारी के लघुवाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवार वाद, 138 एन0आई एक्ट वाद आदि प्रकृति के वाद सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे। जो पक्षकार अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह सम्बन्धित न्यायालय, जहां उसका मुकदमा लम्बित है, से अनुरोध कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं।
कार्यशाला का आयोजन अक्टूबर में किये जाने का निर्णय
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि गढवाल मण्डल में होम स्टे योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला आवेदकों को राष्ट्रीय महिला, आयोग, एयरबैण्ड वर्कशाप प्रशिक्षण से कार्यक्रम/कार्यशाला जो 31 अगस्त 2019 को होनी थी को पर्वतीय क्षेत्रों वर्षा की अधिकता को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन माह अक्टूबर 2019 में किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण की नवीन तिथियां निर्धारित होते ही अवगत करा दिया जायेगा।