देहरादून। शिक्षा मित्रों का डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। नुनूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र धरने पर बैठे। शिक्षा मित्र क्रांतिकारी महासंघ के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि समानता के आधार पर उन्हें भी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि 2015 में सहायग अध्यापक की नियुक्ति दी गयी थी। वर्तमान में शिक्षा मित्रों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। उन्हें तत्काल नियुक्ति दी जाए। इस संबंध में राज्य के 36 विधायकों ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा है, जिसमें शिक्षा मित्रों का नौकरी देने की सिफारिश की गयी है। शिक्षा मित्रों ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी वे मात्र 15 हजार के मानदेय पर काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो उनका आंदोलन उग्र हो जाएगा। धरने में पूर्ण सिंह राणा, अजयपाल सिंह राणा, चित्रा राणा, शकुंतला राठौर, अरुणा वर्मा, संध्या शर्मा, अनुराधा, जसवंती सेमवाल, गीता राणा, कर्ण सिंह, बाला दत्त शर्मा, सुरेन्द्र सहलानी, भगवान सिंह राणा, नत्थी सिंह, विरेद्र सिंह, सूरत सिंह, सहत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।