देवभूमि के अनुकूल होगा केदारपुरी में विकास कार्य : मोदी

सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदार की सेवा
रूद्रप्रयाग/देहरादून। छह माह के अंतराल में दूसरी बार केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल पहाड़वासियों का दिल जीतने का प्रयास किया, अपितु देशवासियों खासकर गुजरात निवासियों को नववर्ष आरम्भ होने की शुुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ में जब वह कपाट खुलने के दौरान आए तो उन्होंने देशभर में यह संदेश देने का प्रयास किया कि हादसे की छाया से हम निकल चुके हैं। अब तक 4.5 लाख यात्री केदारनाथ आ चुके हैं। अगले साल यह आंकड़ा दस लाख से ज्यादा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदार की सेवा है। इससे पूर्व पीएम मोदी ने अपना संबोधन गढ़वाली में स्थानीय जनता के स्वागत से किया। कहा कि मेरू सादर नमस्कार। सबहू कू आशीर्वाद। सब पर केदार बाबा का आशीर्वाद बण्यू रहे। पीएम ने सभी देशवासियों खासकर गुजरात निवासियों को नववर्ष आरम्भ होने की शुुभकामनाएं दी। नए साल से विकास का नया खाता खोलें, ऐसा संकल्प लें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को सबसे बड़ा आकर्षण बनाया जाएगा। चाहे वह यात्रा का क्षेत्र हो या फिर साहसिक पर्यटन का। हर क्षेत्र में इस राज्य को विकसित किया जाएगा। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि आपदा के दौरान देश के सभी राज्यों के लोग प्रभावित हुए। मैं तब गुजरात का सीएम था। उस समय खुद को रोक नहीं पाया और उत्तराखंड चला आया। तब उत्तराखंड की सरकार से मैंने प्रार्थना की कि गुजरात सरकार केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा उठाएगी। इसके बाद मीडिया में समाचार आते दिल्ली में तूफान आ गया और उन्हें यह मौका नहीं मिला। बाबा को यह मंजूर था कि बाबा के बेटे के हाथ से ही निर्माण कार्य हों। जब यहां भाजपा की सरकार बनी तो यह विश्वास पक्का हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि केदारपुरी में विकास कार्य देवभूमि के अनुकूल ही होगा। इसमें पर्यावरण पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए विस्तृत योजना का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार यात्री श्रद्धा के साथ तय करें कि पुनर्निर्माण कैसा चाहते हैंए उसी तर्ज पर केदारनाथ का विकास होगा। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ का पानीए जवानी को पहाड़ के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार भी कदम उठा रही है। पहाड़ों में पानी पर आधारित टूरिज्म, विकास योजनाओं को विकसित किया जाएगा।
इसके बाद उन्होंने विभिन्न पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत शंकराचार्य की समाधिस्थल का शिलान्यास, मंदाकिनी नदी घाट और सुरक्षा दीवार, पैदल मार्ग चौड़ीकरण, तीर्थ पुरोहितों के आवास, संग्राहलय के निर्माण का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *