सपरिवार हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
देहरादून। राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। बाद में राष्ट्रपति ने सपरिवार हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तराखण्ड आए राष्ट्रपति कोविंद का राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, कमान्डेंट आई.एम.ए. एस.के.झा, मेजर जनरल जे.एस.यादव आदि ने भी राष्ट्रपति श्री कोविंद का स्वागत किया।
मौसम खराब होने की वजह से राष्ट्रपति कोविंद का काफिला सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना हो गया। भारी बारिश के बीच महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां ब्रह्मकुंड पर श्रीगंगा सभा के 11 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कराया। इस दौरान राज्यपाल डॉक्टर केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।