देश व समाज के साथ ही गरीबों की भी करें सेवा: राज्यपाल

सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं, जो हमें प्रदान करते है श्रेष्ठता
देहरादून/हल्द्वानी (गढ़वाल का विकास न्यूज)।असहाय एवं दरिद्र लोगों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है। सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं जो हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है। यह विचार प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने हनुमान धाम प्रांगण अंजनीग्राम मे श्री हनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय महाकुम्भ के अवसर पर व्यक्त किये।
इससे पूर्व राज्यपाल ने हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने कहा श्री हनुमान इस कलयुग के जीवित जाग्रत देवता हैं वह अजर अमर है भक्तो के कष्टों एवं संकटों का निवारण करने वाले हैं इसलिए उन्हंे संकट मोचन कहा जाता है। उन्होने कहा कि सेवा समर्पण भक्ति का भाव एवं गुण से दृष्टिगोचर होता है हमें चाहिए कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके इन गुणों को आत्मसात करते हुये समाज व देश के साथ ही गरीबों की भी सेवा करें।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से हनुमान धाम परिसर में बनाये जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह पहल काफी अनुकरणीण एवं प्रशंसनीय है। राज्यपाल द्वारा श्री हनुमान धाम परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया। श्रीमती मौर्य द्वारा देश व प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली, अमनचैन, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ भी किया गया, शंख ध्वनी, नगाड़ों एवं मंत्रोचार के बीच दो दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ हुआ। आचार्य श्री विजय के करकमलों द्वारा नयनाभिराम दरबार के समक्ष पवित्र ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया, विभिन्न रागों पर आधारित श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री हनुमानाष्टक एवं भजनों की श्रृंखला देशभर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई।
भगवान आशुतोष एवं उनके रूद्रावतार अंजनी के लाल की लीलाओं पर आधारित नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। आचार्य श्री विजय द्वारा अंजनी के लाल विषय पर प्रेरक प्रवचन प्रस्तुत किये गये। विश्वविख्यात निर्देशक पं0 हरिवंश द्वारा प्रस्तुत संकट मोचन नाम त्यारो नृत्य नाटिया का भी आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको दर्शकों एवं भक्तों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के अलावा ट्रस्ट के मनोज कुमार, मनोज काण्डपाल, सुशील कुमार तायल, राजीव अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, दिनेश अग्रवाल, आईसी बंसल, पवन सिंघल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *