देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने श्री महंत देवेंद्र दास महाराज के साथ दरबार साहिब में देहरादून की यातायात व्यवस्था और बढ़ते प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमहंत ने कहा कि यातायात और प्रदूषण के मामले में देहरादून को दिल्ली बनने से रोकना है तो सामूहिक पहल करनी होगी। स्कूली बच्चे साइकिल का इस्तेमाल करें, अन्य लोग भी सप्ताह में एक बार साइकिल से आवाजाही करें। छोटे वाहनों का अधिक प्रयोग करें तो काफी हद तक यातायात व प्रदूषण की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए पिछले कुछ सालों से नगर परिक्रमा का रूट संक्षिप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून हम सभी का है। यदि दून के पर्यावरण को बचाने के लिए हमने ठोस पहल नहीं की तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।