देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उड़ान योजना के दूसरे चरण के अन्तर्गत देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से देहरादून से पिथौरागढ़ मात्र एक घण्टे में पहुंचा जा सकेगा। इससे नेपाल व चीन सीमा से सटे क्षेत्रों के लोगों को बहुत ही सुविधा होगी। साथ ही इससे प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ज्ञातव्य हो कि गुरूवार को उड़ान योजना के दूसरे चरण में देहरादून के जौलीग्राण्ट हवाई अड्डे से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवा शुरू की गयी।
वित्त मंत्री पंत ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून पिथौरागढ हवाई सेवा शुरू करनेे पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट से गुरूवार को हवाई सेवा को हरी झण्डी दिखाई एवं स्वयं देहरादून से नैनीसैनी (पिथौरागढ़) एवं पिथौरागढ़ से देहरादून की यात्रा की। इस सेवा के प्रारम्भ होने से नैनीसैनी हवाई पट्टी पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत का आभार व्यक्त किया।