देहरादून। शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा, एमडी जीएमवीएन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, एपीडी (रमसा) ज्योति यादव से एमडी जीएमवीएन का दायित्व हटा दिया गया है, उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसके अलावा ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन के साथ एमडी जीएमवीएन तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन अफसरों की निर्वाचन में ड्यूटी नहीं लगी है, उनके तवादले शासन कर सकता है।