देहरादून। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले दो उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार धारा चौकी में तैनात उपनिरीक्षक पंकज महिपाल की रात्रि ड्यूटी घन्टाघर पर लगाई गई थी । उपनिरीक्षक सीपीयू राजेन्द्रनाथ को बल्लीवाला रात्रि ड्यूटी में नियुक्त किया गया था । पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान दोनों उपनिरीक्षको को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया । ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में पुलिस कप्तान ने दोनों उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।